मरदह थाना के पूर्व दरोगा इज़हार खान पर आरोप सिद्ध

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर दो माह पूर्व एक मुकदमे को खत्म करने के लिए मरदह थाना के चर्चित दारोगा इजहार खान द्वारा मांगे गए पांच लाख रुपये के वायरल आडियो के मामले में पुलिस जांच में दारोगा के ऊपर आरोप सिद्ध हो गया है।दारोगा को विभाग द्वारा दोष सिद्ध होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ट्विटर पर इसकी जानकारी ग़ाज़ीपुर पुलिस द्वारा दी गई है।अब देखना है कि पुलिस की छवि खराब करने वाले ऐसे दारोगा पर पुलिस कप्तान क्या कार्यवाही करते है?दारोगा इजहार खान एक जमीन के मुकदमे को खत्म करने के लिए मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह से पांच लाख रुपये घुस मांगा था।दारोगा द्वारा पांच लाख रुपये घुस मांगने का आडियो वायरल होने और स्थानीय व्यवसायी से बद्दसलूकी के मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस कप्तान डा. ओमप्रकाश सिंह ने दारोगा इजहार खान को लाइनहाजिर कर दिया था।गौरतलब है कि दारोगा द्वारा मांगे गए घुस के आडियो की जांच सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम कर रहे थे।जांच में सीओ द्वारा बीते सप्ताह नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह का लिखित बयान लिया गया।सीओ विनय गौतम ने बताया की जांच में दारोगा इजहार खान दोषी पाए गए है।जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान कार्यालय में भेज दिया गया है।
संदीप प्रताप सिंह
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333