मरदह थाने के नवागत कोतवाल का आगमन पूर्व कोतवाल का आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर| मरदह के थाने के कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी का स्थानांतरण विवेचना सेल गाजीपुर हो जाने के बाद आज मरदह थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया क्षेत्राधिकारी महमूद अली की और नवागत कोतवाल कमलेश पाल के द्वारा जबरदस्त विदाई समारोह का आयोजन कोविड 19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति और थाने के पुलिस स्टाफ के द्वारा कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी जी का माल्यार्पण किया गया| सभी उपस्थित लोगों को जलपान की व्यवस्था की गई थी और और 11 महीने थाने की बागड़ोर को अपने चुस्त-दुरुस्त शासन और क्राइम कंट्रोल से लोगों का दिल जीतने वाले कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी चले जाने से विदाई समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी|}मगर नवागत कोतवाल कमलेश पाल के द्वारा ऐसे ही चुस्त-दुरुस्त शासन और क्राइम में कंट्रोल की बात कर लोगों चेहरे से चिंता की लकीरें को कम करने का प्रयास किये नवागत कोतवाल ने ये भी कहां की यहां पर सब की फरियाद सुनी जाएगी चाहे वह कोई भी हो वह गलत है तो गलत ही रहेगा किसी के दबाव में काम नहीं करूंगा गलत को गलत ही और सही को सही कहूंगा विदाई समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति लल्लन सिंह, अजीत सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, शिवपूजन सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मनोज सिंह, भाजपा नेता शैलेश राम, दादा बोगना और क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मरदह थाने के सारे पुलिस स्टाफ उपस्थित थे|
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333