उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
मरदह थाने के लिए सिरदर्द बना अपराधी गिरफ्तार

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह थाना के लिए सिरदर्द बना टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कि है ज्ञात हो की छोटका मरदह गांव निवासी रवि कुमार को मरदह पुलिस द्वारा 315 बोर के तमंचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ मरदह बाई पास पर सरकारी शराब की दुकान के पास गिरफ्तार कर लिया गया है बहुत दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था आस पास के इलाके मे इसकी दहशत से लोग डरे हुये थे इसकी गिरफ्तारी से लोगो मे ख़ुशी का माहौल है मरदह थाने को लोगो द्वारा अच्छा काम करने की बात कहकर लोग शाबासी देते हुये दिखा रहे मरदह थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333