मरदह- ब्लाक प्रमुख कार्यालय को शराबियों ने बना डाला शराब पीने का अड्डा

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह ब्लॉक पर कुछ चुनिंदा ब्लॉक कर्मी और कुछ सफाई कर्मियों द्वारा ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय को शराब पीने का अड्डा बना दिया है जब मरदह ब्लॉक प्रमुख निधि सिंह कुशवाहा का उस वक्त आग बबूला हो उठी जब दस दिनों के बाद अपने कार्यालय पहुची और अंदर का नजारा देखी,तो कार्यालय के टेबल पर खाली पड़ी शराब की तीन-तीन बोतले,पानी का गिलास,पानी का बोतल और नमकीन टेबल पर बिखरे पड़े मिले और ब्लॉक प्रमुख की गैरमौजूदगी में उनके कार्यालय के अंदर यहाँ पर बहुत दिनों से काबिज़ कुछ ब्लॉक कर्मी ने ब्लॉक पर अपनी पकड़ बना लेने के बाद अनाप-शनाप काम करते रहते है ना किसी का भय और डर उनको रहता है और अधिकारीयों की गैर मजूदगी मे अपना रूआब दिखाकर धन उगाही का भी काम करते रहते है ब्लॉक प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा से बात करने पे पता चला की मेरे कार्यालय की चाबी जिसके पास रहती है उसकी मिली भगत से मुझे बदनाम करने की साजिश कुछ ब्लॉक कर्मी कर रहे है ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय को शराब पीने का अड्डा समझ रहे है ऐसे ही कारनामो से मरदह ब्लॉक पहले से ही दूर दिन दशा से गुजर रहा है यहाँ की कुछ बिल्डिंगो का हाल ये है की ये कभी भी गिर सकते है इसकी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के अनुसार कल ब्लॉक प्रमुखो का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलने गाज़ीपुर जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए आग्रह करेगा कि ऐसी घटना दोबारा भविष्य में कोई ना हो
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333