मरदह मे नहीं रुक रहा चोरो का आतंक नोनरा गांव मे डेढ़ लाख रुपये के सोलर पैनल पर किये हाथ साफ

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह थाना के अंतर्गत नोनरा गांव में बीती रात को चोरों द्वारा अनिल सिंह के खेत में लगे हुए 12 सोलर पैनल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया मरदह से कासिमाबाद की रोड पर मां पार्वती देवी शिक्षा निकेतन नोनरा गाजीपुर के पास स्थित अपने खेत के ट्यूबेल पर सोलर पैनल लगाए थे जिससे 3hp का समरसेबुल चलता था जो फसलों की सिचाई के लिए लगाए थे एक सोलर पैनल 320 केवीए का था जिसकी अनुमानित लागत करीब डेढ़ लाख रुपए थी जब सुबह के समय अपने खेत पर अनिल सिंह घूमते गए तो सोलर पैनल गायब मिला यह सब देखकर वह अवाक रह गए देखते ही देखते लोगो की काफ़ी भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोगो मे चोरो के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला काफी खोजबीन के बाद इधर देखने के बाद सोलर पैनल नहीं मिले तब इसकी सूचना 112 नंबर पर दी 112 नंबर देखने के बाद थाने में बुलाई इसके बाद अनिल सिंह द्वारा लिखित तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दी गई तो मौक़े पर जाँच अधिकार asi नागेश्वर तिवारी जी और चार सिपाहीयों के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल उनके द्वारा किया गया और जल्दी चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिए गया और अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जल्द से जल्द मामले को उजागर करने की बात को कहे मरदह मे लगातार चोरीया हो रही है मगर कोई मामले का उजागर आज तक हुआ ही नहीं आगे देखा जाये की इस मामले को उजागर मरदह पुलिस कर पाती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी नाकाम ही हो जाती है
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333