मरदह मे नहीं रुक रही चोरी की घटना चोरो द्वारा एक के बाद एक चोरी की घटना को दे रहे अंजाम

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाघपुर में बीती बुधवार की देर रात को चोरों ने अपने अंदाज मे सेंध मारकर घर से लाखो रुपये के आभूषण सहित किमती समानों व तीस हज़ार नगदी रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।ज्ञात हो कि बाघपुर ग्राम निवासी जितेन्द्र राजभर के परिजन प्रतिदिन की भांति बुधवार की देर शाम को भोजन करके सब अपने जगह पर सो गये।इसी दौरान देर रात को चोरों ने पीछे के दीवार में सेंध मारकर नगदी सहित लाखों का जेवरात चोरी कर लिया गया।घटना की जानकारी जितेन्द्र की माता सुजीता देवी को गुरूवार की सुबह हुई जब वह बिस्तर से उठकर खेत की तरफ जा रही थी तो देखा कि दीवार में सेंध मारा गया और बाहर खेत में टूटा हुआ बक्सा और समान बिखरा पड़ा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।जितेन्द्र राजभर ने बताया कि 14 जून को मेरी शादी सारा समान घर पड़ा था बुधवार की रात्रि को सेंध मारकर 6 बक्से घर से निकाल कर 500 मीटर दूर सिवान खेत में ले जाकर ताला तोड़ कर उसमें रखा तीस हजार नगद रूपये,दर्जनो सेट कपड़ा, दो दर्जन कीमती साड़ी,सोने का मंगलसूत्र, जंजीर,तीन अंगुठी, नकफूल,कनफूल,चांदी के एक जोड़ी पायल सहित किमती कागजात चोरी कर बक्सा को घर से पांच सौ मीटर दूर छोड़ कर फरार हो गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला संग्दिध हैं,पीड़ित जितेन्द्र राजभर के द्वारा चोरी की घटना में 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333