मरदह मे मनमाने दाम पर बेचीं जा रही है यूरिया

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह मे दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम पर बेची जा रही यूरिया कृषि अधिकारियों के सह पर हो रहा है काम मरदह बाजार में खाद की दुकानों पर मनमाने दाम यूरिया बेची जा रही है कोई ना ही कृषि अधिकारी इसकी जांच कर रहे है एक एक बोरी यूरिया के साथ 1kg सल्फर जबरदस्ती किसानों को ₹400 रेट में दिया जा रहा है सरकार के सारे दावे किसानों के प्रति कागजों पर गाजीपुर जिला में दिखाई दे रहा है कोई सुध लेने वाला नहीं है किसानों की मज़बूरी का फायदा सभी लोग उठा रहे हैं इस समय मरदह बाजार मे यूरिया के किलत के कारण दिखाकर खाद दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी खूब कर रहे हैं लोगों यूरिया के साथ सल्फर नहीं लेने पर यूरिया ना देने की बात का कर लोगों को दुकान से भगा दे रहे|
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333