महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी

संदीप प्रताप सिंह
बिरनो गाजीपुर: बिरनो गांव स्थित श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संयोजक अजीत सिंह के आवास पर शनिवार को महाराणा प्रताप सिंह की 480 जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। जिलाध्यक्ष बेदप्रकाश सिंह “बेदु” ने कहा कि आज ही के दिन 1540 ईसवी को राजस्थान के कुंभलगढ़ गांव में जन्म हुआ था। महाराणा प्रताप सिंह देश के एक महान सपूत और एक वीर योद्धा थे जो अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अकबर के आगे भी नहीं झुके जो एक क्षत्रीय का परम धर्म होता है कि वह अपने बताए हुए महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलना चाहिए।अजित सिंह ने कहा कि जब महाराणा प्रताप हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की विशाल सेना को उन्होंने एक अपनी छोटी सी सेना लेकर परास्त कर दिया हमें उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए और अपने समाज में सौहार्द कायम भी करना चाहिए। लोगो से जयंती के अवसर पर दीप जलाने की अपील किया।इस मौके पर श्रीकांत सिंह दादा, मनीष सिंह, राहुल सिंह, आजाद सिंह, सूरज सिंह ,मंटू सिंह, डब्बू सिंह आदि लोग थे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333