उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
मोजेस न्यूज ने कोविड-19 में डॉ० राजेश सिंह को किया सम्मानित |

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर मोजेस न्यूज़ के राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के चीफ एडिटर निर्दोष मोजेस ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाजीपुर पठकनिया निवासी डॉ० राजेश सिंह ( प्रदेश उपाध्यक्ष दि होम्योपैथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश ) को कोविड-19 जैसी बीमारी से लड़ने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दिया है | एवं देश को महामारी से सुरक्षित रखने का कार्य किया है | इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मोजेस न्यूज़ समाचार पत्र के चीफ एडिटर ने सम्मानित करते हुए गौरवान्वित किया है | तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया |
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 9532222333