युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के लारपुर गाँव मे मंगलवार को 28 वर्षीय युवक का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।मौके पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
लारपुर निवासी दिनेश दुबे के दो पुत्रों में छोटा प्रदीप तीन दिन पहले बनारस से लौटा था जहाँ प्राइवेट काम करता है।जबकि दूसरा बड़ा भाई आशीष दुबे है।सोमवार की शाम 7 बजे के करीब घर से निकला था।जिसकी सुबह घर से तीन सौ मीटर खेत से लाश मिली।प्रदीप की हत्या सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर की गई थी।मौके पर क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष बहरियाबाद और फोरेंसिक टीम पहुच कर जांच पड़ताल में जुटी थी।थानाध्यक्ष बहरियाबाद सुशील यादव ने बताया हत्या किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके की गई है।पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है।सम्बंधित धाराओं में अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9919660660, 9532222333