युवा छात्र बना समाजसेवी जरुरतमंदो को मास्क बाटकर जरुरतमंदो के दिल मे बनाई जगह

संदीप प्रताप सिंह
मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के हैदरगंज गांव चौहान बस्ती निवासी युवा छात्र रुपचन्द्र चौहान ने दिखाई दरियादिली और सैकड़ों लोगों को घर-घर पहुंचाया मास्क।रुपचन्द्र चौहान ने निस्वार्थ सेवा भाव से
देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के दौरान चल रहे
लॉक डाउन में गांव की झुग्गी झोपड़ियों के बस्ती में पहुंचकर मास्क वितरित किया।बात चीत के दौरान उन्होंने लोगों से बताया की देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है।ऐसी विषम परिस्थिति में हमारी सरकार लगातार दूसरे प्रांतों में फंसे मजदूरों को घर लाने का कार्य कर रही है।कई योजनाओं के माध्यम से मदद पहुंचाई जा रही है। जरूरतमंद परिवारों को खाद्य राहत सामग्री वितरित की जा रही है।उन्होने कहा की लाकडाउन में सब लोग स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाईन का पालन करें। बेवजह घर से बाहर न निकले।
साफ सफाई से रहने का अनुसरण करें।अगर घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें,
मास्क किसी के पास नहीं है तो व
रूमाल या गमछा का उपयोग करे,सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन
हमेशा हर जगह करें क्योंकि जागरूकता ही इस संकटकाल से मुक्ति दिलाने का काम करेंगी।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश राजभर,रुपचन्द्र चौहान, प्रदीप चौहान,अजय चौहान, दिपक चौहान,अमरजीत राजभर, पंकज राजभर,शिवानंद यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -:9919660660, 9532222333