राणा विजय राजभर की कड़वी जबान ने फिर समाज में घोला जहर

संदीप प्रताप सिंह
कासीमाबाद।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह कासिमाबाद थाने पहुंचे जहां पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा राणाविजय राजभर जिसने क्षत्रियों के बारे में अपशब्द कहा था उस के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराया और उसके उपरांत उसको गिरफ्तार भी कराया इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 28/01/2021 को WHATSAPP ग्रुप “ तहसील कासिमाबाद ” में मो० 9918079003 से राणाविजय राजभर पुत्र हरिहर राजभर ग्राम ढोढाडीह गाजीपुर क्षत्रिय समाज को खुले मंच से अपशब्द भाषा का प्रयोग करते विडियो भेजा है जिसमे कहा है कि 36 क्षत्रिय जातियों को राजभरों ने पैदा किया है इसका प्रमाण दे रहा है,जिससे क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश है यह क्षत्रिय समाज व राजभर में जन संघर्ष कराना इसकी सोच और काफी घटिया और निंदनीय है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है,इससे पूर्व भी क्षत्रिय समाज को अपशब्द कहने पर जेल जा चुका है लेकिन अपने आदत से बाज नही आ रहा है ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है,जो समाज में द्वेष और जहर घोलने का कार्य करते हो ऐसे लोगों को तुरंत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाना चाहिए तथा ऐसे लोगों को जिला बदर कर देना चाहिए राणाविजय राजभर पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजे व जिला बदर की कार्यवाही करे जिससे की समाज में शांति व्यवस्था स्थापित हो सके अगर ऐसा नहीं हुआ तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता थाना घेराव करने के लिए बंद होंगे।इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह,अतुल सिंह करंडा ब्लॉक अध्यक्ष,अभय सिंह,अनिल सिंह टीका कासिमाबाद ब्लाक अध्यक्ष, अवधेश सिंह,गौरव सिंह आदि लोग शामिल रहे।
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 953222233)