रूहीपुर में हरिजन बस्ती को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।विकासखण्ड मरदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूहीपुर में हरिजन बस्ती को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है।जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया परन्तु समस्या के निदान सम्बन्धित कोई कार्यवाही नहीं की गयी।रविवार को गुस्साएं ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर सम्बन्धित विभागी अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया।विदित हो की मोती राम व सम्भू राम के दरवाजे से गोवर्धन शर्मा के दरवाजे तक सड़क पर बराबर जल मग्न की स्थिति बनी रहती है।जिससे आने-जाने वाले राहगीर रास्ते से गुजरते समय कचरे में गिर जाते हैं तथा उनको गम्भीर चोट भी आ जाती है।ऐसी दुर्लभ दशा को देखते हुए उग्र ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।एकजुट होकर लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव के विरूध्द जमकर नारेबाजी किये तथा प्रतिकात्मक रूप से सड़क पर जमे कचड़े व पानी में धान की रोपाई कि।सभी ने एक स्वर कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें। प्रदर्शन में मुख्य रूप से छोटू यादव,मोती राम,सुरेन्द्र शर्मा,हरिनाथ राजभर,अरविन्द राजभर,अजय कुमार,रामवृक्ष विन्द,रमेश, शेखर,संजय,सम्भू,नन्दलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-9919660660, 9532222333