लाकडाउन मे अनवरत चल रहा है जरूरतमंदों को राहत सामग्री देने का कार्य

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर बिरनो युवा समाज सेवी संगठन लाकडाउन तक चलता रहेगा राहत सामग्री देने का कार्य
इस भयंकर महामारी के संक्रमण काल में भीषण विभीषिका के मध्य जो देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम का मशाल जलाते हुए जांबाज़ युवा सामाजिक कार्यकर्ता समाज के दिन हिन अति निर्बल निर्धन दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सेवा में प्रतिकूलताओं की झंझटो की परवाह किए बिना तत्परता से लगे हुए हैं वास्तव में ये लोग धन्यवाद और आशीर्वाद की सर्वथा योग्य हैं जो बगैर किसी सरकारी सहयोग के बिना निरंतर गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं इस संगठन के लोग बिरनो थाना क्षेत्र के कबूतरी गोपालपुर दीदोहर आदि क्षेत्रों में गरीब लोगों को राहत सामग्री देने का कार्य किया और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की प्रतिबंध हुए साथ ही बच्चों को भी सामाजिक दूरी के तहत टॉफी का वितरण किया गया इस मौके पर बच्चो में खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर थाना क्षेत्र के एसआई हंसराज मिश्रा एवं कांस्टेबल रोहित कुमार संदीप यादव मौके पर मौजूद रहे जिसमें गांव के गरीब असहाय लोगों को राशन मिलकर बड़ी खुशी महसूस हुआ और युवा संगठन को बधाई भी दिया गया इस मौके पर देश की सेवा करने के साथ-साथ सामाजिक सेवा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हुए हमारे बड़े भाई नूतन प्रताप सिंह तेज प्रताप सिंह जिन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग किया था गरीबों के हित के लिए और हमारे युवा संगठन के लोग श्री कैलाश राय मनोज राय पंकज राय राजेश राजभर मिथिलेश चौरसिया जितेंद्र वर्मा मुकेश राजभर जितेंद्र राजभर रोशन मिश्रा दुर्गेश यादव राम नक्षत्र और अन्य युवा वर्ग के सहयोग से यह कार्य सफल हुआ ।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -: 9919660660, 9532222333