लाक डाउन से कोई राहत नहीं

संदीप प्रताप सिंह
नई दिल्ली लॉकडाउन के 21 वे दिन देश को संबोधन करते हुए कहा आपने लाकडाउन्न के इन बंधनो के बीच जिसतरह नियमो का पालन कर रहे है,त्यौहार सादगी के साथ घरों में रहकर माना रहे वो काबिले तारीफ है।कहा कोरोना जैसे
खतरनाक बीमारी के महामारी से अन्य देशो के अपेक्षा भारत ने बेहतर नियंत्रण किया है।कहा जब भारत मे कोरोना के 550 केस थे तभी भारत ने 21 दिनों का लाकडाउन करके नियंत्रण किया।दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों में संक्रमण के केस देखेगे तो उसकी भारत की इस्तिथि बेहतर रही है।भारत अगर समय पर तेज फैसले नही लेते तो भारत की इस्तिथि क्या होती कल्पना नही किया जा सकता है।सीमित संसाधनों के बीच भारत जिस मार्ग पर चला है उसकी चर्चा दुनिया मे हुई है।इन सबके बीच कोरोना जिसतरह फैल रहा है दुनिया के मेडिकल एक्सपर्ट को हैरान कर दिया है।
देश के अलग-अलग राज्यो ने लाकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।अब लाकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।हमे कोरोना को फैलने से रोकना होगा।कहा हमे अब पहले सतर्कता बरतनी होगी।हॉटस्पॉट वाली चिन्हित जगहों पर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत होगी।20 अप्रैल तक हर थाने हर कस्बे को बारीकी से परखा जाएगा।जो क्षेत्र अग्निपरीक्षा में सफल होंगे वहां पर 20 अप्रैल से जरूरी गतिविधियों की छूट दी जा सकती है।प्रधानमंत्री ने कहा आपकी थोड़ी सी लापरवाही दूसरे के लिए भी खतरा पैदा करेगी।कहा रोज कमाने और खाने वाले देश के परिवार के हिस्सा है।नई गाईडलाईन में उनका धयान दिया जाएगा।इस समय दवा से लेकर राशन का पर्याप्त भंडार है।किसान इस समय कटाई मड़ाई में लगे हुए है।
भारत मे इस समय हम लोग 1 लाख बेड की व्यवस्था की गई है।सीमित संसाधनों के बीच भारत के युवा वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाया है।कहा इन सात बातों का खयाल रखें।
अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान,लाकडाउन का ध्यान रखे,मास्क का उपयोग करे,अपनी यूमिनिटी बढ़ाने का प्रयास करे,संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये एप डाउनलोड करे, गरीब परिवार का धयान रखे,अपने लोगो के प्रति संवेदना रखे,देश के कोरोना योद्धाओं का आदर पूर्वक
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9919660660, 9532222333