उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
वीर बहादुर सिंह श्री राजपूत करणी सेना का जमानिया विधानसभा अध्यक्ष बने

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर: डेउडी गांव निवासी वीर बहादुर सिंह को श्री राजपूत करणी सेना का जमानिया के विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष बेदप्रकाश सिंह”बेदु” ने कहा कि मनीष सिंह सरल एव सहज स्वभाव के साथ हमेशा लोगों के सुख-दुःख में साथ खड़े रहते हैं।वीर बहादुर को जमानिया विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने से संगठन को मजबूत मिलेगी। आज जिलाध्यक्ष पत्र जारी कर जमानिया विधानसभा अध्यक्ष पद की घोषणा की। समर्थकों में हर्ष का माहौल है विधानसभा अध्यक्ष बनने से इनके अच्छे स्वभाव होने के कारण लोग प्रशंसा करते दिख रहे हैं
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -:9919660660,9532222333