शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म- मरदह

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा दुष्कर्म,पंचायत में आरोपी ने शादी से किया इनकार,
पिड़िता ने थाने पहुँच कर दी तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जारी।मरदह क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय युवक ने गांव के ही अपनी स्वजातीय 16 वर्षीय नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो वर्षो से लगातार रेप किया।युवती ने शादी का दबाव बनाया तो दो दिनों तक चली पंचायत में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।पिड़िता ने इस गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी।पुलिस ने कंप्लेन के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस फाइल कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के धर पकड़ के लिए टीम गठित कर तलाश जारी कर दी है।पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक का अपने गांव की युवती से दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवक ने युवती को बहला फुसला कर लगातार शारिरीक संबंध स्थापित किया था।मालूम हो कि दो दिनों पूर्व रात में युवक ने फोन द्वारा युवती को अपने घर बुलाया इसी दौरान गांव वालों कि नजर दोनों पर पड़ गई।दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर ग्रामीणों पुलिस के हवाले कर दिया था।अगले दिन पंचायत शुरू हुई मंगलवार की देर शाम तक चली लेकिन युवक ने शादी की बात से इंकार मौके से फरार हो गया तो युवती के परिवार वालों ने गांव के लोगों को इस बारे में जानकारी दी।जिसके बाद थाने में सूचना दी गई।इस सबंध में सीओ कासीमाबाद महमूद अली ने बताया कि पिड़िता की तहरीर पर उक्त युवक के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश जारी है और पिड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 953222333