शेर ने दहाड़ा- और कहां की नहीं होने देंगे अब राजपूतों पे अत्याचार

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर श्री राजपूत करणी सेना गाज़ीपुर संगठन विस्तार कि प्रक्रिया मे करंडा ब्लाक उपाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में सादात ब्लाक व जिले के आखिरी गांव गदाईपुर मे मिटिंग रखी गयी एवं संगठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा कि गयी और युवा साथियों से निवेदन व आग्रह किया गया कि संगठन से जुडे और संगठन को मजबूती प्रदान करे भाईयों ने ये विश्वास दिलाया की हम सभी श्री राजपूत करणी सेना के साथ है और संगठन से जुड कंधा से कंधा मिला कर संगठन का भरपूर साथ देंगे मशहूर फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर लिए थे मगर ये आत्महत्या नहीं है ये हत्या है इस हत्या की जांच के लिए श्री राजपूत करणी सेना गाज़ीपुर के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह वेदू जी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन मे बॉलीवुड भांड सलमान खान का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से ये मांग किया के सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले और देश कि सबसे बड़ी जाच एजेंसी #CBI इसकी जांच करे जो कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंह वेदू जी ने ये भी कहा की हम लोग अब राजपूतो पर अत्याचार नहीं सहेंगे अगर हमारे राजपूतों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो इतिहास गवाह है कि जब भी राजपूतों का उत्पीड़न हुआ है तो राजपूत हमेशा नया इतिहास लिखें है राजपूतों की धैर्य की परीक्षा ना ले और कहा देश के कानून ब्यवस्था पर हमे पूरा विश्वास है सुशांत सिंह राजपूत को अवश्य न्याय मिलेगा इस मौके पर जिला संयोजक ठाकुर सूरज सिंह, जिला मिडिया प्रभारी किशन सिंह मनिहारी ब्लाक उपाध्यक्ष अविनाश सिंह सुरज,जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333