श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर के जिला अध्यक्ष द्वारा सरकार से की अपील

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर।श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर ने कुछ दिन पहले चीनी सैनिको और भारत के सैनिको मे खुनी लड़ाई मे अपने देश के जवान शहीद हो जाने से और चीनी सैनिको के इस कैराना हरकत से छुब्ध होकर भारत सरकार से नम्र निवेदन करते हुए वेद प्रकाश सिंह वेदू जिलाध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर एलान किया कि चीन से लड़ने के लिए श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर निस्वार्थ भाव से तैयार है भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार अगर लड़ने के लिए बार्डर पर भेजना चाहती है तो हम लोग जाने के लिए तैयार है।आगे कहाँ कि श्री राजपूत करणी सेना को भी लगा दिया जाए बदला लेने के लिए करणी सैनिक भारत सरकार से बिना पैसे का निस्वार्थ भाव से देश सेवा करने के लिए तैयार हैं और निश्चय ही दुश्मनों का दांत खट्टे कर देंगे और हमारे श्री राजपूत करणी सेना का एक – एक सैनिक सर कटा देगा मगर पीछे मुड़कर नहीं देखेगा मैं भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार को आशा नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर चाइना से युद्ध करने के लिए तैयार है
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333