श्री राजपूत करणी सेना ने पत्रक के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को घरिहा गॉव जर्ज़र तारों की स्थिति से अवगत कराया

गाज़ीपुर श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह वेदू और जिला उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह के द्वारा अधिशासी अभियंता गाजीपुर को पत्रक के माध्यम से सूचित किया कि ग्राम सभा घरिहा फिटर सनेहुआ का विद्युत तारों की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया कि घरिहा ग्राम सभा में विद्युत तारों की कभी की बदली नहीं हुए जिसे तारों का हाल जर्जर स्थिति में पहुंच गया है जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है घटना होने से पहले ग्राम निवासी श्री राजपूत करणी सेना को जिला उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह द्वारा अधिशासी अभियंता गाज़ीपुर को पत्रक के माध्यम से सूचित किया अधिशासी अभियंता ने कहां की जल्दी से जल्दी तारों की बदली की जाएगी पत्रक देते समय जिला सोशल मिडिया प्रभारी रिशु सिंह,जिला महामंत्री रानू सिंह विधानसभा अध्यक्ष जहूराबाद बाबुल सिंह, जिलामंत्री शिवम सिंह आदि लोग उपस्थिति थे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333