उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
समाज सेवी की नेक पहल से लोगो के चेहरे खिले

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर मरदह तेजपुरा ग्राम सभा में समाजसेवी केदारनाथ यादव जी द्वारा कोरोना बीमारी से बचाव हेतु साबुन और मास्क का वितरण किया हमेशा लोगों के सुख-दुख में खड़े होने वाले समाजसेवी केदारनाथ यादव ग्राम सभा में घर जा जा साबुन और मास्क वितरण किया कोरोना से बचाव हेतु लोगों को घर से बेवजह न निकलने की सलाह दी सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की सलाह दी गांव में लोगों को यह भी बताया कि अगर किसी को कोई चीज की जरूरत हो तो मुझसे नहीं बिना संकोच के कह सकता है और उनके द्वारा ये भी ध्यान दिया जा रहा है की गांव मे कोई भूखा ना रहे
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -:9919660660, 9532222333