सेक्टर सयोजक के अगुवाई में हुआ राशन वितरण

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए और उसके बचाव के लिए देशभर में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर गरीबों की आजीविका को निर्बाध रूप से चलाने के लिए सरकार एवं स्वयंसेवी संगठनों ने कमर कस ली है।इस बीच ग्राम डोड़सर निवासी सेक्टर सयोजक भाजपा अरुण सिंह के अगुवाई में ड़ोड़सर ग्राम सभा में 100 से ज्यादा ऐसे परिवार जो गरीब है उन्हें चिन्हित कर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए राशन सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर आयोजित राहत सामग्री कार्यक्रम में ऐसे लोग चिन्हित किए जा रहे हैं जो अत्यंत गरीब हैं इसलिए उनको विभिन्न प्रकार की मदद एवं राहत कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है।राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में आयोजनकर्ता शेषनाथ सिंह धर्मा स्टूडियो मरदह के मालिक ने कहा कि संस्थान के अंतर्गत चिन्हित गरीबों को इस तरह की मदद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है और ग्राम सभा में कोई भूखा नहीं रहेगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत से लोग व्यक्तिगत रूप से सहयोग किये जिसमे भीम सिंह, रबी सिंह, मित्रुजय त्रिपाठी, सोनू सिंह,मोनू सिंह, हरिओम सिंह,अमित गुप्ता आदि लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खूब सहयोग किये
और इन लोगो द्वारा ये भी कहा गया की इसका भरपूर प्रयास किया जाएगा कि समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों को खाद्यान्न तथा अन्य जीवन यापन संबंधी सामग्री की कोई कमी ना हो जिससे कि वह लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कर सकें। वितरित राशन सामग्री में मुख्य रूप से आटा,चावल, सोयाबीन, तेल,चना मूंगफली दालें,आलू, बिस्किट एवं मसाले आदि का वितरण किया गया।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर :-9919660660, 9532222333