सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में असमर्थ मरदह पुलिस

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।प्रतिदिन बैैकों के खुुुुले ग्राहक सेवा केंद्र खुले आसमान के नीचे व मरदह थाना के बगल में ही सोशल डिस्टेन्ड का पालन करने में असमर्थ हैं।ग्राहक सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में खुलने चाहिए पर मोटी रकम कमाने के चक्कर में थाना व बैंक के पास ही अपना पैर गड़ा चुके हैं।जिसके तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जहाँ देश में एक तरफ कोरोना महामारी व उपर से लाक डाउन का दंश लोग झेल रहे हैं।तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मरदह बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे है।जिसके तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।हम बात कर रहे मरदह थाना के बगल में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा के बगल में ही इसी बैंक के आधा दर्जन ग्राहक सेवा केंद्र खुले हुए हैं।जहां तनिक मात्र भी सामाजिक दूरी व लाक डाउन का पालन नहीं होता नजर आ रहा है।काफी संख्या में भीड़ अपने मनमाने तरीके से एकत्रित रह रही।यही नही किसी के ऊपर लॉक डाउन का कोई असर नहीं था।पुलिस के मौजूदगी व देख रेख में खुलेआम सोसल डिस्टैन्ड की धज्जियां उड़ाई जा रही है।लॉक डाउन उल्लंघन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।बेबस हुई पुलिस,मौके पर मौजूद पुलिस भी नहीं करा पा रही सामाजिक दूरी का पालन।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333