सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जिया प्रसाशन खामोश

गाजीपुर न्यूज़
संदीप प्रताप सिंह
मरदह कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन की तमाम कवायद एवं एडवाइजरी जारी करने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ।यह नजारा आज पनसेरवा चट्टी पर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में दिखा ।जहां ग्राहक बिना मास्क लगाएं पूरी जमात में एक साथ काफी संख्या में खड़े होकर भुगतान के लिए बैंक के भीतर एवं बाहर खड़े दिखे। जिसके चलते कोरोनावायरस को लेकर जारी एडवाइजरी कि लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ।हालत यह है की सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यहां के अधिकारियों कर्मचारी खुद भी गंभीर नहीं है।जिसके चलते कोरोना वायरस के खतरे के संक्रमण के स्थिति बन रही है ।
बार बार सोशल डिस्टेंस का मज़ाक बनाया जा रहा है और प्रशासन खामोश है
इसके बावजूद भी लोग इसे लेकर कत्ई संजीदा नजर नहीं आ रहे हैं।बैंक पर कोई पुलिसकर्मी भी नहीं मौजूद था।पचासों की संख्या में ग्रामीण भुगतान के लिए बैंक के भीतर एक दूसरे से बिना दूरी के समाजिक दूरी की खुलेआम उलंघन कर रहे थे। जिसके चलते कोरोना वायरस के खतरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -9919660660, 9532222333