स्वयंसेवक संघ मरदह खंंड के स्वयंसेवकों की अनोखी पहल

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मरदह खंंड के स्वयंसेवकों द्वारा जिला कार्य समिति द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा भंडार में मंगलवार को दानदाताओं से जरूरतमंदों के लिए 12 कुंतल अन्न का भंडारण कर जमा किया।अन्न संग्रह के इस कार्यक्रम में खंड बौद्धिक प्रमुख वैभव सिंह व खंड सम्पर्क प्रमुख विपिन बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न हुए संकट पूर्ण स्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी के आग्रह एवं अनुरोध को ध्यान में रखकर शासन एवं प्रशासन की शर्तों का पालन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने स्वयंसेवकों के सुरक्षा एवं बचाव के सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए,एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।अन्न संग्रह का हमारा मुख्य उद्देश्य उन जरूरतमंदों तक भोजन की सामग्री पहुंचाना है।जिनके पास ना तो राशन कार्ड है,न ही जाब कार्ड है और नहीं श्रमिक श्रेणी के मजदूर हैं। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा इसके लिए हम सभी स्वयंसेवक वचनबद्ध हैं।इस मौके पर एडवोकेट रविन्द्र चौहान,राहुल सिंह,एडवोकेट प्रशान्त पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय,अभय खरवार, शुभम पाण्डेय,अमृत प्रसाद,आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 9532222333