हिन्दु युवा वाहिनी के ब्लॉक उपाध्यक्ष आर्यन सिंह ने लोगो से की अपील

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर।अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आगामी 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के दिन क्षेत्र में दीपोत्सव मनाया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए मरदह ब्लाक के हिन्दूत्वादी संगठन के हिन्दु युवा वाहिनी के ब्लॉक उपाध्यक्ष आर्यन सिंह ने बताया कि जिस तरह से त्रेतायुग में वनवास खत्म होने पर श्रीराम के आने पर पूरी अयोध्या को दीप से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया था।उसी तरह से प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर वनवास खत्म होकर मंदिर बनने के पहले दिन पूरे गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा।जो हिंदू
समाज के लिए गौरवपूर्ण व गौरवशाली दिन है।हमने घर-घर जाकर दीप जलाने के लिए अपील किया सबसे खुश किस्मत वह होगा जो अपने हाथों से एक दीपक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर जलाएगा। सदियों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण देखने का अवसर मिला है।सदियों के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर मूर्त रूप लेने जा रहा है। उस दिन को हम पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव के रूप में मनाएंगे।ये दीप श्रृंखला राम जानकी मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव को रोशन करेगी।
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333