1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा- एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर | मरदह विकास खंड पर ब्लॉक सभागार में आज बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य जी ने पंचायत चुनाव को लेकर होने जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जानकारियां और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य जी ने बताया कि वर्ष 2015 की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर पंचायत चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट तैयार करनी है। 1 अक्टूबर से 12 नवंबर यह पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं और के नाम जरूर सम्मिलित करें। एक भी नाम छूटना नहीं चाहिए। मृतकों के नाम सूची से हटाकर और गलत नामों में संशोधन करने का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा। पुनरीक्षण का सारा काम ऑनलाइन होगा। अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर मतदाता का समस्त विवरण व उसके घर की फोटो डाउनलोड करनी होगी। खंड विकास अधिकारी मरदह, एबीएसे मरदह ने भी बीएलओ को संबोधित किया और आवश्यक जानकारी दी। और एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य जी द्वारा यह भी कहा गया कि किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं करेगा अगर कोई भी बीएलओ से गुंडई और दबंगई पर गलत कार्य करता है, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा इसकी सूचना बीएलओ मुझे तत्काल दें ऐसे लोगों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई कि जायेगी |इस बैठक में कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्या,खंड शिक्षा अधिकारी मरदह उदयराज मौर्य, अविनाश राय खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो,खंड विकास अधिकारी बिरनो प्रीति तिवारी,खंड विकास अधिकारी मरदह शिरीश वर्मा,प्रभारी एडीओ पंचायत मरदह प्रभाकर पाण्डेय,नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा,एडीओ पंचायत बिरनो नर्देश्वर तिवारी,लेखपाल चितरंजन चौहान,जितेद्र यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 95322223333