74 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में हुआ झंडारोहण

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह ब्लॉक के नोनरा ग्राम मे संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में कोविड-19 मे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार झंडारोहण किया गया गांव के सम्मानित बुजुर्ग टीसुरी राम द्वारा झंडारोहण किया झंडारोहण होने के बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों से प्रांगण गुज उठा और टीसुरी राम जी द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि 74 स्वतंत्रता दिवस जो मना रहे हैं अपने देश वीरों के बलिदान और संघर्ष की कहानी से मना रहे इस मौके पर उनकी जितनी है बढ़ाई की जाए वह कम है और इसके बाद आपस में लोगो द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई इस मौके पर उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्तियों में राघव चौहान ‘मुन्ना ‘, छोटू राम, रतन राम, श्री किशून राम, नवमी राम, पंकज, जितेंद्र, अजीत, भीम कुमार, राजेश कुमार रवि, मनोज, सुनील, सोनू, अमित धर्मेंद्र, सुनील चौहान अमरीश कुमार, सागर कुमार, रमेश कुमार विनय कुमार, राम सिंह चौहान मनीष कुमार, सिकंदर, अनीश, रुपेश, जोगेश, दिनेश, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे
खबर और विज्ञापन के लिए करे सम्पर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660,9532222333